BGMI Account Delete Kaise Kare? इसको आपने गूगल पे काफी सर्च किया होगा और आपको कोई Solution नहीं मिला है तो आप एकदम सही जगह पे आये है क्युकी यहाँ हम आपको बताएंगे की आप अपना BGMI Account Delete Kaise Kare.
BGMI अकाउंट को डिलीट करने के लिए जिस भी प्लैटफॉर्म से BGMI अकाउंट लॉगिन कर रखा है हमें Simply उस प्लैटफॉर्म से BGMI को Remove करना होगा और हमारा अकाउंट Succesfully डिलीट हो जायेगा और ये Permanently रूप से डिलीट हो जाते है और आप इसको कभी भी रिकवर नहीं कर पाओग।
क्या होगा यदि हम अपना BGMI अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर दे?
यदि आप किसी भी कारण से अपना BGMI Account Delete करना चाहते है तो इससे पहले आप कुछ बातों का पता होना जरुरी है |
- यदि आप अपना Account परमानेंटली डिलीट कर रहे है तो आप कभी भी उस Account को Recover नहीं कर पाओगे |
- यदि आपने कभी में रॉयल पास को Purchase किया है तो वो भी आप कभी Use/Recover नहीं कर पाओगे और न ही आपको आपके पैसे मिलेंगे |
- यदि आपने गेम भी किसी भी प्रकार की Purchasing कर रखी है तो वो भी आपकी परमानेंटली डिलीट हो जाएगी |
तो अपना BGMI अकाउंट डिलीट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवशयक है।
BGMI Account Delete Kaise Kare? इससे रिलेटेड आपको बहुत ही काम रिजल्ट गूगल पर देखने को मिलेंगे BGMI अकाउंट दो तरह से बनता है या तो आप अपने BGMI अकाउंट में Facebook के Through लॉगिन हो या अपने Twitter अकाउंट के Through लॉगिन है आप इन दो की हेल्प से BGMI अकाउंट को क्रिएट करते है तो यदि आप अपना BGMI अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपका अकाउंट जिस भी प्लैटफॉर्म से कनेक्टेड है आपको उस प्लैटफॉर्म से BGMI को Remove करना होगा इसको हमने निचे Step-By-Step समझाया है।
BGMI Account Delete Kaise Kare? (यदि फेसबुक के द्वारा लॉगिन हुआ हो)
यदि आपने आपका BGMI अकाउंट फेसबुक के थ्रू क्रिएट कर रखा है और आप अपना अकाउंट permanenlty डिलीट करना चाहते है तो आपको फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होक BGMI के एक्सेस को बंद करना होगा।
एक बार आपने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया तो आप दुबारा उस अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएंगे आपको फिर नई अकाउंट क्रिएट करना होगा।
फेसबुक से लॉगिन हुए BGMI Account Delete Kaise Kare? इसको निचे स्टेप By स्टेप समझाया गया है।
- Login Facebook Account
- सेटिंग्स और प्राइवेसी में जाएं
- ऐप्स और वेबसाइट पर जाएं
- बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को Select करें
- Revoke Permission पे क्लिक करे
अब निचे सभी स्टेप्स को निचे इमेज के साथ समझाया गया है और इन स्टेप्स की मदद से आप BGMI को आसानी से डिलीट कर सकते है।
Step-1 सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कीजिये।

Step-2 इसके बाद आप मैं मेनू पे क्लिक किज्जिए जो की आपको फेसबुक के होम पेज के टॉप कार्नर में दिखाई दे जायेगा।

Step-3 इस्पे क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको अप्प्स एंड वेबसाइट वाले ऑप्शन।

Step-4 अभी App & Website Option को Select कर लीजिए BGMI Account को Delete करने केलिए यह बहुत जरुरी है।
Step-5 इतना कुछ करने के बाद बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को Select करें इस Method के द्वारा आप अन्य किसी अप्प से भी अपना अकाउंट डिलीट या रिमूव कर सकते है यहाँ हम आपको Only BGMI Account Delete Kaise Kare ये ही बता रहे है

Step-6 अब लास्ट में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Revoke Permission इसपर क्लिक करें

Step-7 अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट कर दिए गया है
2.BGMI Account Delete Kaise Kare?(यदि ट्विटर के द्वारा लॉगिन हुआ हो)
BGMI अकाउंट को आप Twitter के थ्रू भी क्रिएट करते है यदि आपका अकाउंट ट्विटर के द्वारा लॉगिन है तो आप इसे भी आसानी से डिलीट कर सकते है आप BGMI के साथ अन्य अप्प को भी अगर डिलीट करना चाहे तो वो भी आसानी से कर सकते है।
इसमें भी फेसबुक की तरह यदि आपने एकबार अपना अकाउंट डिलीट कर दिए तो आप इसको दुबारा रिकवर नही कर पाओगे।
तो यदि आप जानना चाहते है अपना बगंई अकाउंट डिलीट कैसे करे जो की ट्विटर के द्वारा लॉगिन हो तो निचे दी गई स्टेप को फॉलो कीजिये।
- सबसे पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन होना है |
- इसके बाद आपको प्रोफाइल वाले सेक्शन में क्लिक करना है जो की टॉप कार्नर में आपको दिखाई दे जायेगा |
- इसके बाद आपको इसमें सेटिंग ऑप्शन को Find करना है और क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होक आएगा जिसमे आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आपको Apps वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको इसमें BGMI App दिखाई देगा Simply इस्पे क्लिक करना है |
- बगंई को सेलेते करने के बाद आपको इसके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा Revoke Access इस्पे क्लिक कर देना है |
अब यदि आपका अकाउंट ट्विटर से कनेक्टेड था तो आपको BGMI अकाउंट सफलतापूर्वक परमानेंटली डिलीट हो चूका है |
Conclusion
दोस्तों मेने आपको अभी यह बताया की आप कैसे आप कैसे अपना BGMI Account Delete कर सकते है। और अभी अगर आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप निचे Comment करिये।
और यहाँ मेने आपको दो तरीका बताया है जो की ज्यादा इस्तमाल किया जाता है और आपको भी यही तरीका Follow करना है।
अगर आप Facebook और Twitter के बिना Google Account से BGMI खेलते है तो आपको BGMI को Google Account से Delete करना पड़ेगा और वो कैसे करेंगे में आपको और एक पोस्ट बताऊंगा।